कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “राधे सदा मुझ पर रहमत की नज़र रखना लिरिक्स | Radhe Sada Mujh Par Rehmat Ki Nazar Rakhna Lyrics” गौरव कृष्णा गोस्वामी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Radhe Sada Mujh Par Rehmat Ki Nazar Rakhna Lyrics
हे राधे, करुणामई सुललिते, हे कृष्ण, चिंतामणि
हे श्री, रास रासेश्वरी, सुविमले, वृन्दावनाधीश्वरी
कांते कान्तिप्रदायिनी, मधुमई, मोदप्रदे माधवी
भक्तानन्द, समस्तसोख्य सरिते, श्री राधे कृपा तुम्हारी
राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना
मैं दास तुम्हारा हूँ , इतनी तो खबर रखना
राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना
नज़र रखना, नज़र रखना
मुझ पर रखना, नज़र रखना
नज़र रखना, नज़र रखना
मुझ पर रखना, नज़र रखना
राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना
हो राधे… राधे… राधे राधे राधे
वहाँ दुनियाँ तरस रही है,
यहाँ रहमत बरस रही है
यहाँ रहमत बरस रही है
आज देख के, हम भक्तो को,
ओ मेरी राधे, हर्ष रही है
ओ मेरी राधे, श्यामा, राधे, हर्ष रही है
राधे सदा मुझ पर…
राधे… राधे… राधे राधे राधे
यहाँ कोई नहीं अपना, इक तेरा सहारा है
हो तेरा सहारा है
यहाँ कोई नहीं अपना, इक तेरा सहारा है
मैंने देख लिया सबको, अब तुमको पुकारा है
पुकारा है, पुकारा है… राधे
तुमको पुकारा है… श्यामा
कहीं डूब ना जाऊँ मैं, मेरा हाथ पकड़ रखना
राधे सदा मुझ पर…
राधे… राधे… राधे राधे राधे…
हम डूबने वालो को, काफी ये सहारा है
हो काफी ये सहारा है… राधे, श्यामा
हम डूबने वालो को, काफी ये सहारा है
साहिल पे, तुम आ जाना, तो हर मौज, किनारा है
हर मौज, किनारा है… राधे, श्यामा
हर मौज, किनारा है
राधे सदा मुझ पर…
राधे… राधे… राधे राधे राधे…
नज़रो में रहूँ तेरी, बस अर्ज़ यही मेरी
हो बस अर्ज़ यही मेरी… राधे/श्यामा
नज़रो में रहूँ तेरी, बस अर्ज़ यही मेरी
स्वीकार करो अर्ज़ी, अब हो ना कहीं देरी
अब हो ना कहीं देरी… राधे/श्यामा
अब दर पे तुम्हारे ही, मुझको जीना मरना
राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना
राधे… राधे… राधे राधे राधे
बृज मंडल के कण कण में है, वसी देखी तेरी ठुकराई
वसी देखी तेरी ठुकराई… राधे/श्यामा
श्री यमुना जी की लहर लहर ने, हो तेरी महिमा गाई
हो तेरी महिमा गाई… राधे/श्यामा
पुलकित होए तेरा जस गावे, श्री गोवर्धन गिरधारी
हो राधे/श्यामा, श्री गोवर्धन गिरधारी
ले ले नाम तेरा मुरली में, नाचे कुंवर कन्हाई
नाचे कुंवर कन्हाई… राधे/श्यामा/राधे
नाचे कुंवर कन्हाई
राधे सदा मुझ पर…
राधे… राधे… राधे राधे राधे…
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “राधे सदा मुझ पर रहमत की नज़र रखना लिरिक्स | Radhe Sada Mujh Par Rehmat Ki Nazar Rakhna Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Radhe Sada Mujh Par Rehmat Ki Nazar Rakhna Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।