पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “देर ना हो जाये हनुमान भजन लिरिक्स | Der Na Ho Jaye Hanuman Bhajan Lyrics” – मोना मेहता जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Der Na Ho Jaye Hanuman Bhajan Lyrics
देर ना हो जाये भजन,
कब आओगे,
कब आओगे,
लखन की जान चली जायेगी,
क्या तब आओगे।
देर ना हो जाये,
कहि देर ना हो जाये,
आजा रे राम ये तुमको बुलाये।।
तुम्हारी देरि का कारण,
बलि सब पुछते हैं,
आसमां कि तरफ़,
उठा के नजर देख्ते हे,
देर ना हो जाये कहि,
देर ना हो जाये।।
मुर्छित हो गये हे केवट हमारे,
दुख के सागर से नैय्या बचा रे,
छुट गये हे देखो हमसे किनारे ,
कश्ति हमुनत हे तेरे हवाले,
तुने करदी जो देरी,
तकदीर मेरी सो जाएगी,
जल्दि से आजा बलि,
देर हो जायेगी,
देर ना हो जाये कहि,
देर ना हो जाये।।
चन्दा कि कसम हे तुझे,
तारो कि कसम हे,
आंसू बहा रहि उन्हि,
आखो कि कसम हे,
दिल से जो हे निकलि,
उन्हि आहो कि कसम हे,
आजा के तुझे लखन के,
प्राणो कि कसम हे,
देर ना हो जाये कहि,
देर ना हो जाये।।
देर ना हो जाये भजन,
कब आओगे,
कब आओगे,
लखन की जान चली जायेगी,
क्या तब आओगे।
देर ना हो जाये,
कहि देर ना हो जाये,
आजा रे राम ये तुमको बुलाये।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “देर ना हो जाये हनुमान भजन लिरिक्स | Der Na Ho Jaye Hanuman Bhajan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Der Na Ho Jaye Hanuman” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।