भगवान गणेश “जय जय गणपति गौरी नंदन लिरिक्स | Jai Jai Ganpati Gauri Nandan Lyrics” राकेश काला जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Jai Jai Ganpati Gauri Nandan Lyrics
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तन पर बलिहारी प्रभु ।
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
ब्रम्हा विष्णु शिव ध्यान धरे,
मिल देवता सब सम्मान करे ।
हम करते है वंदन तेरा,
और आए शरण तिहारी प्रभु ।
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
हम आस लगाए बैठे है,
तेरा ध्यान लगाए बैठे है ।
भक्तन को सच की राह दिखा,
और सबको पार लगाना प्रभु ।
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
शिव शंकर ने वरदान दिया,
तुम प्रथम ही पूजे जाओगे ।
मैंने भी प्रथम तुम्हे पूजा है,
मुझे भव से पार लगाना प्रभु ।
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
तीनों लोको में तुम जैसा,
दूजा कोई देव ना दानी है ।
जो कोई लाये मुरादें प्रभु,
पूरी सब तुम कर देना प्रभु ।
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “जय जय गणपति गौरी नंदन लिरिक्स | Jai Jai Ganpati Gauri Nandan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jai Jai Ganpati Gauri Nandan Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।