पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स | Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics” – नरेंद्र कौशिक जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।।
हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है,
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।।
रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी,
बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी,
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।।
हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे,
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे,
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।।
हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ बिछ जायेंगे,
कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे,
अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।।
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स | Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।