आजादी दिवस है आया लिरिक्स | Azadi Divas Hai Aaya Lyrics

देशभक्ति गीतआजादी दिवस है आया लिरिक्स | Azadi Divas Hai Aaya Lyrics” सुनीता स्वामी वैष्णव जी के द्वारा गाया हुआ है। Patriotic Songs के lyrics और videos यहाँ दिए गए है।


Azadi Divas Hai Aaya Lyrics

आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया,
भारत वासी हर्षाया, हर दिल में यह दिन भाया ।
आओ आओ सब मिल, बोलो जय जय हिन्द,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।।

भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

आजाद भगत सिंह राजगुरु, वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायु सेना का, सच्चे मन गुणगान करो ।
आजाद भगत सिंह राजगुरु, वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायु सेना का, सच्चे मन गुणगान करो ।।

यह है आन हमारी, यह है शान हमारी,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

वन्दे मातरम् सब बोलो, जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो, अब थे बहिष्कार करो ।
वन्दे मातरम् सब बोलो, जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो, अब थे बहिष्कार करो ।।

विदेशी भगावो, स्वदेशी अपनाओ,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

भारत देश को फिर से अब, विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को, एक ओर अनेक रहना है ।
भारत देश को फिर से अब, विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को, एक ओर अनेक रहना है ।।

दुश्मन को झुकावो, सदा शिश उठावो,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

‘लखन चौधरी’ गर्व करे, अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है, गीत राष्ट्र के नाम पे ।
‘लखन चौधरी’ गर्व करे, अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है, गीत राष्ट्र के नाम पे ।।

अब सब मिल गाओ, आगे बढते जाओ,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

साबरमती के संत लिरिक्स

इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चलके लिरिक्स

Azadi Divas Hai Aaya Lyrics

Azadi Divas Hai Aaya Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की देशभक्तो को यह आर्टिकल “आजादी दिवस है आया लिरिक्स | Azadi Divas Hai Aaya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Azadi Divas Hai Aaya Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी