दुर्गा माता का भजन “तुम्हरे चरणों में मैया नमन हमारा है लिरिक्स | Tumhare Charno Me Maiya Naman Hamara Hai Lyrics” कनिष्क नेगिक जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Tumhare Charno Me Maiya Naman Hamara Hai Lyrics
त्रिशूल है हाथों में,
और खड़ग को धारा है ।
तुम्हरे चरणों में,
मैया नमन हमारा है ।।
माँ अष्टभुजी तुमने,
संसार को तारा है ।
तुम्हरे चरणो में,
मैया नमन हमारा है ।।
महिषासुर पापी पे,
त्रिशूल प्रहार किया ।
त्रिशूल प्रहार किया,
इक बार में पापी का ।।
तुमने संहार किया,
पापों से धरती का ।
तुमने बोझ उतारा है ।।
जब चंड मुंड पापियों ने,
था स्वर्ग को जीत लिया ।
था स्वर्ग को जीत लिया,
और शुम्भ निशुम्भ ने जब ।।
देवों को अधीन किया,
महाकाली के तुमने ।
माँ रूप को धारा है ।।
ध्यानु के कटे सिर को,
ज्वाला बन जोड़ दिया ।
ज्वाला बन जोड़ दिया,
श्री धर के भंडारे को ।।
वैष्णो बन पूर्ण किया,
तारा रुक्मण को ।
तुमने पार उतारा है ।।
मैं जब भी पुकारूँ माँ,
तुम सिंह सवार आना ।
तुम सिंह सवार आना,
चंदन के दुखड़े को ।।
मैया तुम मिटा जाना,
तेरे भक्तों को ।
तेरा ही सहारा है ।।
त्रिशूल है हाथों में,
और खड़ग को धारा है ।
तुम्हरे चरणों में ।।
मैया नमन हमारा है,
माँ अष्टभुजी तुमने ।
संसार को तारा है ।।
तुम्हरे चरणो मेंत्रिशूल है हाथों में,
और खड़ग को धारा है ।
तुम्हरे चरणों में,
मैया नमन हमारा है ।।
माँ अष्टभुजी तुमने,
संसार को तारा है ।
तुम्हरे चरणो में,
मैया नमन हमारा है ।।
महिषासुर पापी पे,
त्रिशूल प्रहार किया ।
त्रिशूल प्रहार किया,
इक बार में पापी का ।।
तुमने संहार किया,
पापों से धरती का ।
तुमने बोझ उतारा है ।।
जब चंड मुंड पापियों ने,
था स्वर्ग को जीत लिया ।
था स्वर्ग को जीत लिया,
और शुम्भ निशुम्भ ने जब ।।
देवों को अधीन किया,
महाकाली के तुमने ।
माँ रूप को धारा है ।।
ध्यानु के कटे सिर को,
ज्वाला बन जोड़ दिया ।
ज्वाला बन जोड़ दिया,
श्री धर के भंडारे को ।।
वैष्णो बन पूर्ण किया,
तारा रुक्मण को ।
तुमने पार उतारा है ।।
मैं जब भी पुकारूँ माँ,
तुम सिंह सवार आना ।
तुम सिंह सवार आना,
चंदन के दुखड़े को ।।
मैया तुम मिटा जाना,
तेरे भक्तों को ।
तेरा ही सहारा है ।।
त्रिशूल है हाथों में,
और खड़ग को धारा है ।
तुम्हरे चरणों में ।।
मैया नमन हमारा है,
माँ अष्टभुजी तुमने ।
संसार को तारा है ।।
तुम्हरे चरणो में
मैया नमन हमारा है ।।
- स्पेशल माता रानी के भजन
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो भजन लिरिक्स
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स
- अमृत की बरसे बदरीया लिरिक्स
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- लेके पूजा की थाली लिरिक्स
Tumhare Charno Me Maiya Naman Hamara Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “तुम्हरे चरणों में मैया नमन हमारा है लिरिक्स | Tumhare Charno Me Maiya Naman Hamara Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tumhare Charno Me Maiya Naman Hamara Hai Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।