दुर्गा माता का भजन “जब जब भी पुकारू माँ लिरिक्स | Jab Jab Bhi Pukaru Maa Lyrics” शीला कलसन जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Jab Jab Bhi Pukaru Maa Lyrics
जब जब भी पुकारू माँ
तुम दौड़ी चली आना
पल भी ना रुकना माँ
मेरा मान बड़ा जाना
नवरात्रों में मैया
तेरी ज्योत जलाउंगी
जब ज्योत जले मैया
आके दरश दिखा जाना
पल भी ना रुकना माँ
मेरा मान बड़ा जाना
सावन के महीने में
तेरा झुला डालुंगी
जब झुला डलेगा मैया
जरा झूलन आ जाना
पल भी ना रुकना माँ
मेरा मान बड़ा जाना
फागुन के महीने में
तेरा कलश भराउंगी
जब रंग धुलेगा माँ
तुम खेलन आ जाना
पल भी ना रुकना
माँ मेरा मान बड़ा जाना
बीच भवर में माँ
मेरी नैया दोल रही
जब तुम नैया को आकर माँ
जरा पार लगा जाना
पल भी ना रुकना माँ
मेरा मान बड़ा जाना
जब जब भी पुकारू माँ
तुम दौड़ी चली आना
पल भी ना रुकना माँ
मेरा मान बड़ा जाना

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “जब जब भी पुकारू माँ लिरिक्स | Jab Jab Bhi Pukaru Maa Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jab Jab Bhi Pukaru Maa Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।