ये दीवाना राम का ये दीवाना लिरिक्स | Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics

मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “ये दीवाना राम का ये दीवाना लिरिक्स | Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics” – तोशी कौर जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।


Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics

वीर बलवान का मेरे हनुमान का ,
रुतबा निराला है ।
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये ,
जपता रहे राम का नाम ।।

ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।

सेवक प्यारा बजरंग बाला ,
राम के धुन में रहमत वाला ।
भक्त शिरोमणि शिव अवतारी ,
दातारी माँ अंजनी लाला ।।

बिगड़ी बनाये दुःख दर्द मिटाए,
देता सुख चैन ये राम ।
ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।

राम सिया को दिल में बसाया,
चिर के सीना दरश कराया ।
चाहत की परिभाषा इसने ,
बिच सभा में ही सीखलाया ।।

रहे सदा मस्त सूर्य उदय हो या अस्त ,
तुझे ना दूजा काम ।
ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।

बल बुद्दी दातार है बाला,
मारुती नंदन बडा दिल वाला ।
संकट मोचन मंगलकारी ,
संतो का है रख्वाला ।।

ध्यान लगाये ओर बाला को मनाये ,
मै करू तुजे प्रणाम ।
ये दीवान राम का ये दीवान ।।

वीर बलवान का मेरे हनुमान का ,
रुतबा निराला है ।
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये ,
जपता रहे राम का नाम ।।

ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।

राम भजनदुर्गा भजनविष्णु भजनआरती
शिव भजनश्याम भजनगणेश भजनचालीसा
कृष्ण भजनहनुमान भजनसाईं भजनस्तुति
गुरु भजनशनि भजनदेशभक्तिस्तोत्र
लक्ष्मी भजनराधा भजनजैन भजनमीरा
Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “ये दीवाना राम का ये दीवाना लिरिक्स | Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘ Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics ‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी