कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भजले प्यारे लिरिक्स | Govind Bhajle Pyare Gopal Bhajle Pyare Lyrics” मान्या अरोरा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Govind Bhajle Pyare Gopal Bhajle Pyare Lyrics
गोविंदा गोपाला, श्री श्यामा राधे,
गोविन्द भजले प्यारे, गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम, तेरे काम आएगा ।।
राधे जी के नाम से ही, कृष्ण दौड़े आये हैं,
जिसने बुलाया राधे कृष्ण को वो पाएं हैं ।
गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम तेरे काम आएगा ।।
जपें जाओ राधे राधे भज मन गोविन्द,
बृज भाव प्यारी राधे नागर नंदा ।
गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम तेरे काम आएगा ।।
राधे कृष्ण नाम जग में प्रेम का प्रतीक है,
दुनियाँ में सब से गहरी इनकी ही प्रीत है ।
गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम तेरे काम आएगा ।।
।। गोविंदा गोपाला, श्री श्यामा राधे ।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भजले प्यारे लिरिक्स | Govind Bhajle Pyare Gopal Bhajle Pyare Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Govind Bhajle Pyare Gopal Bhajle Pyare Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।