भोले सारे भगतो के रखवाले लिरिक्स | Bhole Sare Bhagto Ke Rakhwale Lyrics

भगवान शिव का भजन “भोले सारे भगतो के रखवाले लिरिक्स | Bhole Sare Bhagto Ke Rakhwale Lyrics” Y.K Vij Ji के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Bhole Sare Bhagto Ke Rakhwale Lyrics

भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले
तीन लोक भंडार भरे खुद भस्म रमाने वाले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले

गले में सर्पो की माला है भगल में उनके मृग शाळा है
हाथ में डमरू बाज रहा है त्रिभुवन सारा नाच रहां है
शीश जटा माथे चंदा भगतो का मन भी ढोले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले

वो ही सब का दाता है उसका सब से नाता है,
उसकी शरण जो आएगा मुह माँगा फल पायेगा
दुनिया को भोजन देवे खुद खाए भंग के गोले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले

अमर नाथ है उसकी गुफा करले दर्शन इक दफा,
शिव शंकर महादेव है दाता उसका अव तू हो ले
भोले शंकर भोले सारे भगतो के रखवाले

Bhole Sare Bhagto Ke Rakhwale Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “भोले सारे भगतो के रखवाले लिरिक्स | Bhole Sare Bhagto Ke Rakhwale Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Bhole Sare Bhagto Ke Rakhwale Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी