श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दिया लिरिक्स | Sawariya Teri Chahat Ne Mujhe Pagal Bana Diya Lyrics” किशोरी कनिष्का जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Sawariya Teri Chahat Ne Mujhe Pagal Bana Diya Lyrics
मेरे श्याम…
तेरा दर ढूंढते-ढूंढते,
जिंदगी की शाम हो गई ।
तेरा दर देखा जब से,
सांवरे जिंदगी तेरे नाम हो गई ।।
पागल बना दिया हमें,
बैरागी बना दिया ।
सांवरिया तेरी चाहत ने,
मुझे पागल बना दिया ।।
तुझ में है कोई बात सांवरे,
दिल ही लूट लिया ।
कोई पिछले जन्म का लेखा है,
किस्मत से श्याम मिला ।।
मेरी रोती आंखों को सांवरिया,
हंसना सिखा दिया ।
सांवरिया तेरी चाहत ने,
मुझे पागल बना दिया ।।
ना चाहूं मैं सोना चांदी,
ना चाहत कोई ।
जब जब आंखें खोलूं सामने,
सूरत हो तेरी ।।
किसी लायक नहीं थी सांवरिया,
मुझे लायक बना दिया ।
सांवरिया तेरी चाहत ने,
मुझे पागल बना दिया ।।
श्याम के जैसा इस दुनिया में,
कोई दातार नहीं ।
ऐसा दयालु है किशोरी,
करता इनकार नहीं ।।
राही का जीवन अब,
सांवरिया तेरा हो गया ।
सांवरिया तेरी चाहत ने,
मुझे पागल बना दिया ।।
पागल बना दिया,
हमें बैरागी बना दिया ।
सांवरिया तेरी चाहत ने,
मुझे पागल बना दिया ।।

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दिया लिरिक्स | Sawariya Teri Chahat Ne Mujhe Pagal Bana Diya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sawariya Teri Chahat Ne Mujhe Pagal Bana Diya Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।
Nice post i like it 100 %.