Pratham Kaj Sare Purna Karo Lyrics | प्रथमे काज सारे पूर्ण करो लिरिक्स

भगवान गणेश “Pratham Kaj Sare Purna Karo Lyrics | प्रथमे काज सारे पूर्ण करो लिरिक्स” देवेंद्र मेवाड़ा जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Pratham Kaj Sare Purna Karo Lyrics

प्रथमे काज सारे पूर्ण करो ।
मेरे गणराज सारे विघ्न तो हरो ।।

प्रथमे हम तुम्हे मनाते है,
तेरी ही आस में हम गाते है,
मेरे गणराज सारे विघ्न हरो ।।

प्रथमे तुम ही पूजे जाते है,
तेरा ही ध्यान मन में लाते है,
मेरे गणराज सारे कष्ट हरो ।।

सच्चे दिल से जो भी पुकारे है,
उनके दुखड़े दूर होते है,
मेरे गणराज सारे पाप हरो ।।

Pratham Kaj Sare Purna Karo Lyrics

Pratham Kaj Sare Purna Karo Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Pratham Kaj Sare Purna Karo Lyrics | प्रथमे काज सारे पूर्ण करो लिरिक्स” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Pratham Kaj Sare Purna Karo Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी