Maa Diwana Jag Hai Tera


Maa Diwana Jag Hai Tera

मुसीबतों में जो आहे कभी निकलती है
गिला नही के मुखालिफ हवाए चलती है
माँ के कदमो में जब भी सर को रक्खा है
दुआओं से माँ की हजारो बलाए टलती है

प्यार वफ़ा की सूरत है तू
ममता की माँ मूरत है
जिसने जो माँगा वो दिया है
दामन तूने सबका भरा है

मेरा भी भर जाना माँ दिवाना
दिवाना दिवाना दिवाना
दिवाना जग है तेरा
दिवाना माँ जग है तेरा

सब के दुखो को हरने वाली
शेरावाली है महाकाली
हे माँ तुम्हारी दुनिया दिवानी
तुमसा नही कोई जग में सानी

सब ने तुझको माना माँ
दिवाना दिवाना दिवाना दिवाना
दिवाना जग है तेरा
दिवाना माँ जग है तेरा

Maa Diwana Jag Hai Tera

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी