Maa Diwana Jag Hai Tera
मुसीबतों में जो आहे कभी निकलती है
गिला नही के मुखालिफ हवाए चलती है
माँ के कदमो में जब भी सर को रक्खा है
दुआओं से माँ की हजारो बलाए टलती है
प्यार वफ़ा की सूरत है तू
ममता की माँ मूरत है
जिसने जो माँगा वो दिया है
दामन तूने सबका भरा है
मेरा भी भर जाना माँ दिवाना
दिवाना दिवाना दिवाना
दिवाना जग है तेरा
दिवाना माँ जग है तेरा
सब के दुखो को हरने वाली
शेरावाली है महाकाली
हे माँ तुम्हारी दुनिया दिवानी
तुमसा नही कोई जग में सानी
सब ने तुझको माना माँ
दिवाना दिवाना दिवाना दिवाना
दिवाना जग है तेरा
दिवाना माँ जग है तेरा
- बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
- मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो
- सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया
- ओडी ओडी रे मैया जी ने लाल चुनरी
- तेरे दर पे सर झुकाया
- दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा
- बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ
- मेरी पूजा कर स्वीकार माँ लिरिक्स
- तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा
- प्यारा सजाया तेरा द्वार माँ लिरिक्स