गुरुदेव भजन “सतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया लिरिक्स | Satguru Tumhare Pyar Ne Jeena Sikha Diya Lyrics” – चित्रा रॉय जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में गुरु की भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Satguru Tumhare Pyar Ne Jeena Sikha Diya Lyrics
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने,
इन्सां बना दिया है।।
रहते है जलवे आपके,
नज़रों में हर घडी,
मस्ती का जाम आपने,
ऐसा पिला दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
भुला हुआ था रास्ता,
भटका हुआ था मैं,
किस्मत ने मुझको आपके,
काबिल बना दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
जिस दिन से मुझको आपने,
अपना बना लिया,
दोनों जहां को दास ने,
तबसे भुला दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
जिसने किसी को आज तक,
सजदा नहीं किया,
वो सर भी मैंने आपके,
दर पे झुका दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने,
इन्सां बना दिया है।।
गुरु पादुका स्तोत्र | गुरु मेरी पूजा | गुरु की महिमा | गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में | दो पल का रेन बसेरा | गुरुदेव दया करके | गुरुदेव करुणा सिन्धु
हमें उम्मीद है की गुरुभक्तो को यह आर्टिकल “सतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया लिरिक्स | Satguru Tumhare Pyar Ne Jeena Sikha Diya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Satguru Tumhare Pyar Ne Jeena Sikha Diya Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।