दुर्गा माता का भजन “मुझे माता मिल गईं थी पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते लिरिक्स | Mujhe Mata Mil Gayi Thi Lyrics” रेखा गर्ग जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Mujhe Mata Mil Gayi Thi Lyrics
मुझे माता मिल गईं थी,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
मुझे माता मिल गईं थी हो ।।
अंधे से कह रही थी
कभी आना मेरे भवन पे ।
तुझे नेत्र मैं ही दुँगी,
गुफा में बैठे बैठे ।।
मुझे माता मिल गईं थी,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
मुझे माता मिल गईं थी हो ।।
कोढ़ी से कह रही थी,
कभी आना मेरे भवन पे ।
तुझे काया मैं ही दुँगी,
गुफा में बैठे बैठे ।।
मुझे माता मिल गईं थी,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
मुझे माता मिल गईं थी हो ।।
निर्धन से कह रही थी,
कभी आना मेरे भवन पे ।
तुझे माया मैं ही दुँगी,
गुफा में बैठे बैठे ।।
मुझे माता मिल गईं थी,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
मुझे माता मिल गईं थी हो ।।
बाँझन से कह रही थी,
कभी आना मेरे भवन पे ।
तुझे बेटा मैं ही दुँगी,
गुफा में बैठे बैठे ।।
मुझे माता मिल गईं थी,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
मुझे माता मिल गईं थी हो ।।
कन्या से कह रही थी,
कभी आना मेरे भवन पे ।
तुझे घर वर मैं ही दुँगी,
गुफा में बैठे बैठे ।।
मुझे माता मिल गईं थी,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
मुझे माता मिल गईं थी हो ।।
भगतो से कह रही थी,
कभी आना मेरे भवन पे ।
तुम्हे दर्शन मैं ही दुँगी,
गुफा में बैठे बैठे ।।
मुझे माता मिल गईं थी,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते,
मुझे माता मिल गईं थी हो ।।
Mujhe Mata Mil Gayi Thi Lyrics
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “मुझे माता मिल गईं थी पहाड़ो पे चढ़ते चढ़ते लिरिक्स | Mujhe Mata Mil Gayi Thi Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Mujhe Mata Mil Gayi Thi Lyrics ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।