Ganesh Chaturthi Special Header

हे लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी | Hey Lal Tere Ton Main Lal Mangadi


Hey Lal Tere Ton Main Lal Mangadi

हे लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी,
दयाल तेरे तो मैं लाल मंगदी,
मेरे सुत्ते भाग जगा दे
खुशियाँ वाली घडी दिखा दे
मेरी झोली खैरा पा दे,
लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी

दाता दी कोई कमी नही तू सब तो बड़ा दानी,
जग ते मेरे बाद रह जाऊ कोई मेरी निशानी,
तेथो इको दात मैं मंगी कोई चीज ना
इस तो चंगी तेरे घर कोई न तंगी,
लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी

माँ पे पुत्रा बाद न सजके वीरा भाज न बेहना,
जग दे सब शिंगार ने झूठे एहो सुचा गहना,
देवी पोली मैं भी न्हावा तेथो झोली फल पावा,
श्रधा नाल बेठ के खावा,
लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी

Leave a Comment