तुमको हमारी सौगंध तुमको मेरी दुहाई भजन लिरिक्स | Tumko Hamari Saugandh Bhajan Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “तुमको हमारी सौगंध तुमको मेरी दुहाई भजन लिरिक्स | Tumko Hamari Saugandh Bhajan Lyrics” राजकुमार स्वामी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Tumko Hamari Saugandh Bhajan Lyrics

तुमको हमारी सौगंध,
तुमको मेरी दुहाई,
रखना तुम्हारी कैद में,
देना नही रिहाई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।

तुम हो ऐ बंसी वाले,
टुकड़े मेरे जिगर के,
तुम हो खाटु वाले,
तारे मेरी नजर के,
तस्वीर तेरी दिल में,
अरमान से सजाई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।

तेरे बगैर मोहन,
कुछ भी नहीं सुहाता,
जब तक ना मैं देखूं,
दिल को चैन ना मिलता,
सह ना सकूँगा मोहन,
पल भर तेरी जुदाई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।

इक दिन हमारे घर में,
मेहमान बन के आजा,
मैं हूँ दास तेरा,
भगवन बन के आजा,
हमने दिल की बाते,
सारी तुम्हे बताई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।

तुमको हमारी सौगंध,
तुमको मेरी दुहाई,
रखना तुम्हारी कैद में,
देना नही रिहाई,
तुमको हमारी सौगंध,
तुमको मेरी दुहाई।।

Tumko Hamari Saugandh Bhajan Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “तुमको हमारी सौगंध तुमको मेरी दुहाई भजन लिरिक्स | Tumko Hamari Saugandh Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Tumko Hamari Saugandh Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी