राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे लिरिक्स | Radhey Radhey Radhey Barsane Wali Radhe Lyrics

राधा जी का भजन “राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे लिरिक्स | Radhey Radhey Radhey Barsane Wali Radhe Lyrics” वर्षा श्रीवास्तव जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।


Radhey Radhey Radhey Barsane Wali Radhe Lyrics

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
कान्हाँ के जिया को लुभाने वाली राधे ।
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे ।।

बोलें हैं साँसे राधे नाम,
हो सुबह हो या शाम जपले राधे नाम ।
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
कान्हाँ के जिया को लुभाने वाली राधे ।।

आँखों में भी हो राधे साँसों में भी हो राधे,
कर तू राधे के बातें मिल जाए यूँ सौगातें ।
हो जाएँ मन ये ग़ुलाम,
हो सुबह हो या शाम जपले राधे नाम ।।

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
कान्हाँ के जिया को लुभाने वाली राधे ।
रट नाम राधे राधे पुरे हों काम आधे,
तू राधे नाम गा ले मन राधे में लगा ले ।।

जाएंगे रीझ घनश्याम,
हो सुबह हो या शाम जपले राधे नाम ।
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
कान्हाँ के जिया को लुभाने वाली राधे ।।

राहें और ये ठिकाना सब झूठा है फ़साना,
बन राधे का दीवाना ना दूर कहीं जाना ।
चरणों में इनके सारे धाम,
हो सुबह हो या शाम जपले राधे नाम ।।

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
कान्हाँ के जिया को लुभाने वाली राधे ।
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
कान्हाँ के जिया को लुभाने वाली राधे ।।

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे ।
बोलें हैं साँसे राधे नाम,
हो सुबह हो या शाम जपले राधे नाम ।।

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे ।
कान्हाँ के जिया को लुभाने वाली राधे ।।


हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे लिरिक्स | Radhey Radhey Radhey Barsane Wali Radhe Lyrics“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Radhey Radhey Radhey Barsane Wali Radhe Lyrics” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी