Bhawani Kab Tum Aaogi Lyrics
झूला पड़ गया नीम की डाल
भवानी कब तुम जाओगी
कब तुम जाओगी
भवानी कब तुम जाओगी
झूला पड़ गया नीम की डाल
भवानी कब तुम जाओगी
मनसा आयी चंडी
आयी दुर्गा आयी है
विंध्याचल विंध्यवासिनी
चल के आयी है
झूला पड़ गया नीम की डाल
भवानी कब तुम जाओगी
कैला माता चामुंडा
संग आयी करोली से
माता कालका झंडेवाली
आयी है दिल्ली से
झूला पड़ गया नीम की डाल
भवानी कब तुम जाओगी
चिंतपूर्णी नैना देवी
आ गयी माँ ज्वाला
झंडा झूम रहा बगिया में
महाकाली वाला
झूला पड़ गया नीम की डाल
भवानी कब तुम जाओगी
मात शकुम्भरी आयी
देखो होक सिंह सवार
आजा तुम है वैष्णो रानी
छोड़ के अपना द्वार
झूला पड़ गया नीम की डाल
भवानी कब तुम जाओगी
