दुर्गा माता का भजन “माँ तुम करुणा की दानी लिरिक्स | Maa Tum Karuna Ki Dani Lyrics” सुरेश वाडकर जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Maa Tum Karuna Ki Dani Lyrics
करम करो माँ तुम करुणा की दानी ।
मैं पापी हु मैं लोभी हु मैं मूरख अज्ञानी ।।
पाप से धन तो खूब कमाया फिर भी मन ने चैन न पाया,
छोड़ के दुनिया की दौलत को तेरे दर पे मैं हु आया ।
किरपा जो करदो मुझपे भी मैया तेरा बनु मैं ध्यानी ।।
माँ तुम करुणा की दानी ।।
मोह माया के जाल में फस के भूल गया मैं अपना पराया,
तेरी शक्ति को जो न समजे उसके सिर को तूने झुकाया ।
अच्छे कर्म से अच्छा मिलता दुनिया आणि जानी ।।
माँ तुम करुणा की दानी ।।
जानू न तेरी पूजा विधि को सदियों से मेरे कर्म थे काले,
आन पड़ा तेरे चरणों में आज माँ मुझको बचा ले ।
बोया जैसा मिलता वैसा ऋषियों की ये वाणी ।।
माँ तुम करुणा की दानी ।।
- स्पेशल माता रानी के भजन
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो भजन लिरिक्स
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स
- अमृत की बरसे बदरीया लिरिक्स
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- लेके पूजा की थाली लिरिक्स
Maa Tum Karuna Ki Dani Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “माँ तुम करुणा की दानी लिरिक्स | Maa Tum Karuna Ki Dani Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Maa Tum Karuna Ki Dani Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।