राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा लिरिक्स | Radha Rani Hamen Bhi Bata De Zara Lyrics

राधा जी का भजन “राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा लिरिक्स | Radha Rani Hamen Bhi Bata De Zara Lyrics” चरणजीत सिंह सोंधी जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।


Radha Rani Hamen Bhi Bata De Zara Lyrics

कान्हा की तस्वीर पे,
रख के राधे हाथ
सच्ची सच्ची बोलना,
हम पूछे जो बात ।।

राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधे राधे रटे हर घड़ी बाँवरा,
राधे राधे रटे हर घड़ी बाँवरा ।।

तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा,
राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।

तुम ना आये तो जमना पे आता नहीं,
तुम ना हो तो ये बंसी बजाता नहीं
तेरी पानी सी लस्सी भी हँस के पिए,
हम खिलाये तो माखन भी खाता नहीं ।।

जादू टोना बता कौन सा है करा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।

राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा ।
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।

तेरी गलीयो के चक्कर लगाने लगा,
रोज़ बरसाने में आने जाने लगा
चूड़ी वाला कभी मेहंदी वाला कभी,
रूप निश दिन नए बनाने लगा ।।

दे जवाब आज तू सोलह आने खरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।

राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा ।
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।

कल तक जो चरणजीत का मीत था,
जो निभाता सदा प्रीत की रीत था
उसकी बंसी तेरे गीत गाने लगी,
जिसकी धुन में लिखा मैंने हर गीत था ।।

रह गया प्रेम मेरा धरा का धरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।

राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा ।
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।

राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधे राधे रटे हर घड़ी बाँवरा,
राधे राधे रटे हर घड़ी बाँवरा ।।

तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा,
राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा ।।


हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा लिरिक्स | Radha Rani Hamen Bhi Bata De Zara Lyrics“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar Lyrics” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी