श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “हारे के साथी कहाते हो श्याम लिरिक्स | Haare Ke Saathi Kahate Ho Shyam Lyrics” अंजलि द्विवेदी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Haare Ke Saathi Kahate Ho Shyam Lyrics
कन्हैया आजा, आजा बंसी बजैया
हारे के साथी कहाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम
सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम
हारे के साथी कहाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम
साथ निभाते हो सदा तुम गरीबो का
थामते हो हाथ सदा बदनसीबों का
नाव है मेरी सांवरे भंवर
माँझी ना कोई मेरा हमसफ़र
अश्क भी हमारे कहते हैं ये ही श्याम
हारे के साथी कहाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम
भीलनी के बेर भी आये थे खाने
द्रौपदी का चीयर भी आये थे बढ़ाने
ऐसी क्या कमी मेरे प्यार में
बीते ज़िन्दगी इंतज़ार में
दिल में अब हमारे उठते ये ही सवाल
हारे के साथी कहाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम
सोइ है तक़दीर भी हँसता है ज़माना
हर कदम पे लड़खड़ाए तेरा दीवाना
कह रहा मोहित आ जाओ गोपाल
मुश्किलों में है आज तेरा लाल
बात मेरी रखने आते क्यों नहीं श्याम
हारे के साथी कहाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम
सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम
हारे के साथी कहाते हो श्याम
मेरी लाज क्यों ना, बचाते हो श्याम
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “हारे के साथी कहाते हो श्याम लिरिक्स | Haare Ke Saathi Kahate Ho Shyam Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “हारे के साथी कहाते हो श्याम लिरिक्स | Haare Ke Saathi Kahate Ho Shyam Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।