Hum Rahi Jag Ek Saray Lyrics
हम राही जग एक सराय
एक आये यहाँ दूजा जाए
एक दो दिन का रैन बसेरा
मत कर पगले तेरा मेरा
एक दो दिन का रैन बसेरा
मत कर पगले तेरा मेरा
छोड़ सराय चले जाना है
ना लाया ना ले जाना है
हम राही जग एक सराय
एक आये यहाँ दूजा जाए
बैठ सराय में सुमिरन कर ले
इस जीवन का मंथन कर ले
सोच समझ पहचान जगत को
तू अपना मत मान जगत को
हम राही जग एक सराय
एक आये यहाँ दूजा जाए
आज सराय घेर के बैठा
मालिक से मुँह फेर के बैठा
खुद जमींदार तू समझना
चाकर है सरदार समझना
हम राही जग एक सराय
एक आये यहाँ दूजा जाए