ओ बाबा तू इतना बता दे लिरिक्स | O Baba Tu Itna Bata De Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “ओ बाबा तू इतना बता दे लिरिक्स | O Baba Tu Itna Bata De Lyrics” शीतल पांडेय जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


O Baba Tu Itna Bata De Lyrics

तेरा क्या मुझसे नाता तू इतना प्यार लुटाता, 
नहीं मैं क़ाबिल तेरे तू फिर क्यों साथ निभाता,

मुझको प्रभु इतना बता क्यों माफ़ की मेरी हर खता
ओ बाबा तू इतना बता दे है बता दे बता दे बता दे बाबा
मुझको क्यों इतनातु चाहे है बता दे बता दे बाबा

मेरे तो न ऐसे थे करम तूने किया जो ये रहम,
दर्द से भरी थी जिन्दगी तूने क्यों लगाया मरहम,
मुझसे न छूट बाबा माया का जहाँ,
फिर भी दयालु तूने होके मेहरबान,
मुझको दिया है क्यों सहारा
मुझको प्रभु इतना बता
ओ बाबा तू इतना बता दे…

फिरता रहा मैं दर बदर आसरा मिला न कही पर,
मुझको शरण में ले लिया सांवरे क्या तूने सोच कर,
भूल से लिया न कभी तेरा नाम रे,
फिर भी बाबा तूने लिया थाम रे,
जीवन को मेरे क्यों सवार,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे…

तेरी मेरी क्या है दास्तान कैसे पाया तेरा रास्ता,
सदियो पुराना क्यों लगे मुझे तेरा मेरा वास्ता,
सोनू से बाबा तेरा कैसा नाता है
मेरी गलतियों को क्यों तू भूल जाता है
बाबा तू इतना क्यों है प्यारा,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे…

O Baba Tu Itna Bata De Lyrics

O Baba Tu Itna Bata De Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “ओ बाबा तू इतना बता दे लिरिक्स | O Baba Tu Itna Bata De Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Baba Tu Itna Bata De Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी