मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला लिरिक्स | Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला लिरिक्स | Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics” शीतल पांडेय जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics

ओ बाबा ……
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला

बन के मन का मीत मेरे मुझको मिला तू
तुमने पोंछ डाले मेरी अँखियो के आंसू
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला
ओ बाबा सर पे हाथ धार के दिया मुझे हौंसला
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला

रूठा ज़माना एक तू ही नहीं रूठा
मुझसे है बाबा तेरा दर नहीं छूटा
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला
ओ बाबा दर तेरे आने का ना टूटा सिलसिला
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला

रोमी को तेरे रहते कुछ ना कमी है
बड़ी मौज से कटरही ज़िन्दगी है
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला
ओ बाबा भक्ति का तेरी पाया ऐसा सिला
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला

Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics

Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला लिरिक्स | Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी