भक्तो में एक भक्त मेरे हनुमान प्यारे लिरिक्स | Bhakto Me Ek Bhakt Mere Hanuman Pyare Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “भक्तो में एक भक्त मेरे हनुमान प्यारे लिरिक्स | Bhakto Me Ek Bhakt Mere Hanuman Pyare Lyrics” – मनोज मिश्रा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Bhakto Me Ek Bhakt Mere Hanuman Pyare Lyrics

जय हो भक्तो में…
भक्तो में एक भक्त मेरे,
हनुमान बड़े हैं प्यारे,
भक्तो में एक भक्त मेरे,
हनुमान बड़े हैं प्यारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
माँ अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे…..

मात सिया का हरण हुआ,
तब हनुमत आगे आए,
श्री राम का झंडा,
सारे जग में है फ़ैऱाये,
ऐसे है..
ऐसे है हनुमत जी मेरे,
ऐसे है हनुमत जी मेरे,
भक्तो के ये सहारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
माँ अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे….

लक्ष्मण को जब बाण लगी,
ये ही संजीवन लाये,
तब ये ही संजीवन लाये,
तब ये ही संजीवन लाये,
चिंतित रामचंद्र के मुख पर
खुशिया हनुमत लाये,
अरे खुशिया हनुमत लाये,
लक्ष्मण को जब बाण लगी,
ये ही संजीवन लाये,
चिंतित रामचंद्र के मुख पर,
खुशिया हनुमत लाये,
ऐसे…
ऐसे परमबीर बजरंगी,
को अब भज ले प्यारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
माँ अंजनी के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे…..

किया कटाक्ष विभीषण ने,
हनुमत की भक्ति पर तब,
चिर के सीना दिखा दिया,
श्री राम का दर्श वही पर,
किया कटाक्ष विभीषण ने,
हनुमत की भक्ति पर तब,
चिर के सीना दिखा दिया,
श्री राम का दर्श वही पर,
ऐसे…
ऐसे संकट मोचन हनुमत,
भव से सबको तारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
माँ अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे…..

हनुमत जी को कलियुग में,
जो भी दिल से हैं ध्यायें,
कष्टों का समजो अंत हुआ,
घर में खुशिया है लाये,
हनुमत जी को कलियुग में,
जो भी दिल से हैं ध्यायें,
कष्टों का समजो अंत हुआ,
घर में खुशिया है लाये,
ऐसे…
ऐसे सिद्ध मेरे बालाजी,
ऐसे सिद्ध मेरे बालाजी,
सब के भाग्य सवारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
माँ अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे…..

Bhakto Me Ek Bhakt Mere Hanuman Pyare Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “भक्तो में एक भक्त मेरे हनुमान प्यारे लिरिक्स | Bhakto Me Ek Bhakt Mere Hanuman Pyare Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bhakto Me Ek Bhakt Mere Hanuman Pyare Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी