कन्हैया मेरी जान जा रही लिरिक्स | Kanhaiya Meri Jaan Ja Rahi Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “कन्हैया मेरी जान जा रही लिरिक्स | Kanhaiya Meri Jaan Ja Rahi Lyrics” लखबीर सिंह लक्खा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Kanhaiya Meri Jaan Ja Rahi Lyrics

जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन,
जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन ।
कन्हैया मेरी जान जा रही,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

अब तो बस में नहीं है ये मेरा मन,
अब तो बस में नहीं है मेरा मन ।
कन्हैया मेरी जान जा रही,
जबसे देखि ओ
जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन ।
कन्हैया मेरी जान जा रही,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

ज़ालिम नजरो का छाया ये सुरूर है,
हम है आशिक़ हमारा क्या कुसूर है ।
ज़ालिम नजरो का छाया ये सुरूर है,
हम है आशिक़ हमारा क्या कुसूर है ।
तेज चलने लगी है दिल की धड़कन,
तेज चलने लगी है दिल की धड़कन ।।
कन्हैया मेरी जान जा रही

अश्क़ बेहने दो इनको नहीं पोछना,
प्रेम असुअन की धारा तुम ना रोकना ।
हो अश्क़ बेहने दो इनको नहीं पोछना,
प्रेम असुअन की धारा तुम ना रोकना ।
नैना बरसे आया हो जैसे सावन,
नैना बरसे आया हो जैसे सावन ।।
।। कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

अब तो बस में नहीं है ये मेरा मन,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।
जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

Kanhaiya Meri Jaan Ja Rahi Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “कन्हैया मेरी जान जा रही लिरिक्स | Kanhaiya Meri Jaan Ja Rahi Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Kanhaiya Meri Jaan Ja Rahi Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी