Tere Jagrate Maa Lyrics
जय जय माँ जय जय
जय माँ माँ मेरी माँ
मेरे अगल बगल में होते है
हर रोज तेरे जगराते माँ
कभी मेरे घर भी आ जाना
हवनो से आते जाते माँ
मेरे अगल बगल में होते है
हर रोज तेरे जगराते माँ
मेरे घर में भी तेरा मंदिर है
मै भी तेरी ज्योत जलाता हूँ
जब तेरा बुलावा आता है
दरबार पे दौड़ा आता हूँ
मेरे घर में भी तेरा मंदिर है
मै भी तेरी ज्योत जलाता हूँ
जब तेरा बुलावा आता है
दरबार पे दौड़ा आता हूँ
कही भूल ना जाऊं करनी है
तुमसे मैंने जो बाते माँ
मेरे अगल बगल में होते है
हर रोज तेरे जगराते माँ
तू मार मैहर के छीटे माँ
मेरे सोये मुकदर जग जाए
कुछ ऐसा कर हम माँ बेटे
किसी पक्की डोर में बांध जाए
तू मार मैहर के छीटे माँ
मेरे सोये मुकदर जग जाए
कुछ ऐसा कर हम माँ बेटे
किसी पक्की डोर में बांध जाए
हमें जन्मो तलक निभाने है
जन्मो के है ये नाते माँ
मेरे अगल बगल में होते है
हर रोज तेरे जगराते माँ
किया भेष रीतेश ने जोगी का
तेरे नाम की अलख जगा ली है
तेरे संग दहशरा है मेरा माँ
तू हो तो दीवाली है
किया भेष रीतेश ने जोगी का
तेरे नाम की अलख जगा ली है
तेरे संग दहशरा है मेरा माँ
तू हो तो दीवाली है
मेरे आंगन में माँ कब होगी
तेरी ममता की बरसाते माँ
मेरे अगल बगल में होते है
हर रोज तेरे जगराते माँ
कभी मेरे घर भी आ जाना
हवनो से आते जाते माँ
मेरे अगल बगल में होते है
हर रोज तेरे जगराते माँ