Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye – हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये
Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये।
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिये,
मुझकों मेरी भक्ति का इनाम चाहिये।।
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये।
मेरी आँखों में तुम समाए हो,
सारी दुनियाँ में सबसे प्यारे हो।
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिये,
मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिये।।
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये।
मेरी दुनियाँ को तुम बसाए हो,
मेरे जीवन को तुम सजाए हो।
नाम तेरा होठोँ पे दिन रात चाहिए,
जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए।।
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये।
मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,
फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है।
जीते जी एक तुमसे मुलाक़ात चाहिए,
हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए।।
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये।
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए।
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये।।
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये।
[…] Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye […]