कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले लिरिक्स | Jab Se Liya Sahara Tera O Murli Wale Lyrics” मुकेश कुमार मीणा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Jab Se Liya Sahara Tera O Murli Wale Lyrics
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
दिल ना लगे हमारा, तब से ओ मुरलीवाले
दाता दयालु तुमसा मिलता है अब कहाँ पे
खुशियों से भरता झोली बिन मांगे ही यहाँ पे
करता है तू करिश्मा दुनिया से भी निराले
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
लागी लगन है ऐसी,हर पल जो तड़पाये
दीदार बिन हमारे दिल को ना चैन आये
ये रोग है पुराना इस से हमें बचाले
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
हर चीज़ में मुझे दी बड़ी बरकतें ओ कान्हा
दे दी जमाने भर की खुशियां मुझे ओ कान्हा
तेरे प्यार का हूँ भूखा सुनले ओ मुरलीवाले
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले लिरिक्स | Jab Se Liya Sahara Tera O Murli Wale Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jab Se Liya Sahara Tera O Murli Wale Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।