भोले के दर | Bhole Ke Dar Lyrics

भगवान शिव का भजन “भोले के दर | Bhole Ke Dar Lyrics शेखर जैसवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Bhole Ke Dar Lyrics

बस्ते कहा भोले
किस को खबर है
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

बस्ते कहा भोले
किस को खबर है
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

धूल चरणों की तेरी
माथे से लगाउ मैं
त्याग भी दू प्राण को अपने
कैसे तुझको मनाऊ मैं

धूल चरणों की तेरी
माथे से लगाउ मैं
त्याग भी दू प्राण को अपने
कैसे तुझको मनाऊ मैं

क्या क्या रे बीती मुझपे भोले
कैसे मैं तुझको सुनाऊ रे

रंग ले तू मुझको भोले
अपने ही रंग मैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

‌माया के मजधार में भोले
तू ही है मेरा किनारा
जाने किस किस रूप में तू
बनता मेरा सहारा

‌माया के मजधार में भोले
तू ही है मेरा किनारा
जाने किस किस रूप में तू
बनता मेरा सहारा

गुरु मेरा गुरुर तू ही है
तुझपे सदके जाऊ रे

सब मेरे पास भोले
हाथ तेरा जो सर पे
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे

Bhole Ke Dar Lyrics

Bhole Ke Dar Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “भोले के दर | Bhole Ke Dar Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bhole Ke Dar Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी