ये माँ अंजनी का लाला भजन लिरिक्स | Ye Maa Anjani Ka Lala Bhajan Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “ये माँ अंजनी का लाला भजन लिरिक्स | Ye Maa Anjani Ka Lala Bhajan Lyrics” – मुकेश बगदा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Ye Maa Anjani Ka Lala Bhajan Lyrics

ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला ।
और ना कोई कर पाया जो वो इसने कर डाला ।।

बालापन में सुरज को जब समझ के फल था मुख में लिया,
बदल दिया था नियम सृष्टि का दिन में भी था अँधेरा किया ।
विनती करी मिल देवों ने तब था उसे मुख से निकाला रे ।।

ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला ।।

माँ सीता की खोज में इसने उड़ के समंदर पार किया,
सारी उजाड़ी अशोक वाटिका अक्षय कुमार को मार दिया ।
जला दिया लंका नगरी को तहस नहस कर डाला रे ।।

ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला ।।

मूर्छित हो गए लखन लाल तब अपना फ़र्ज़ निभाया था,
रात्रि में ही वेद सुषेण को लंका से ले आया था ।
औषधि जो थी समझ न आई तो पर्वत ही ले आया ।।

ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला ।।

बड़े बड़े बलशाली बजरंग द्वार पर शीश झुकाते हैं,
सारे पापी और अधर्मी तुझसे ही घबराते हैं ।
ऋषि मुनि और ज्ञानी राजू जपे है इसकी माला ।।

ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला ।।


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “ये माँ अंजनी का लाला भजन लिरिक्स | Ye Maa Anjani Ka Lala Bhajan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ye Maa Anjani Ka Lala Bhajan Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी