दुर्गा माता का भजन “है तीनो लोको में लिरिक्स | Hai Teeno Loko Me Lyrics” दास पवन शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Hai Teeno Loko Me Lyrics
है तीनो लोको में हो रही
माँ की जय जय कार
माँ हर इक मन में बस्ती है
भगतो पे करे उपकार
है तीनो लोको में हो रही
माँ की जय जय कार
हर रोज सुबह माँ के चरणों में
सूर्ये देव परनाम करे
करने को माँ पूजा अर्चन
चाँद सितारे धाम खड़े
है आठो पेहर लगे दर पे
तेरे भगतो की कतार
वो किस्मत वाले होते है
जो आते है दरबार
है तीनो लोको में हो रही
माँ की जय जय कार
लाल चुनरिया कोई लाया
मैया को सजाने को
भेट नारियल कोई लाया
चरणों में चडाने को
करेगी मैया हर भगतो के
सपनो को साकार
लगा रहे है सारे मिल कर
मैया के जय कार
है तीनो लोको में हो रही
माँ की जय जय कार
भरे है मटको ममता से
दर्शन पाने मैया के
झूम झूम के नाच रहे है
सभी दीवाने मैया के
है बाजे ढोल नगाड़े
मेरी मैया के दरबार
है स्वगो से भी सुंदर लागे
मन को अजीत के
मेरी मैया का दरबार
है तीनो लोको में हो रही
माँ की जय जय कार
- बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
- मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो
- सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया
- ओडी ओडी रे मैया जी ने लाल चुनरी
- तेरे दर पे सर झुकाया
- दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा
- बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ
- मेरी पूजा कर स्वीकार माँ लिरिक्स
- तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा
- प्यारा सजाया तेरा द्वार माँ लिरिक्स

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “है तीनो लोको में लिरिक्स | Hai Teeno Loko Me Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hai Teeno Loko Me Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।