कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम लिरिक्स | Koi Puche Kaisa Hai Tera Shyam Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम लिरिक्स | Koi Puche Kaisa Hai Tera Shyam Lyrics” पंकज सोनी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Koi Puche Kaisa Hai Tera Shyam Lyrics

कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा

सांवरिया के नैना कैसे
सूरज की किरणे हो जैसे
छलके मस्ती के होंठो से जाम
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा

कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा

दिल से ये आवाज़ है आई
तुमसा नहीं कोई और कन्हाई
घायल कर दे प्यारी सी मुस्कान
बोलूं बाबा चाँद जैसा

कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा

लट घुंघराली कारी कारी
भोली सूरत प्यारी प्यारी
मैं इनका ये मेरी जान
बोलूं बाबा चाँद जैसा

कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम
मैं बोलूं बाबा चाँद जैसा

Koi Puche Kaisa Hai Tera Shyam Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “कोई पूछे कैसा है तेरा श्याम लिरिक्स | Koi Puche Kaisa Hai Tera Shyam Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Koi Puche Kaisa Hai Tera Shyam Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी