कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे लिरिक्स | Kanhayia Kanhayia Pukara Karenge Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे लिरिक्स | Kanhayia Kanhayia Pukara Karenge Lyrics” लखबीर सिंह लक्खा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Kanhayia Kanhayia Pukara Karenge Lyrics

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

बनाकर हृदय में हम प्रेम मंदिर
वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में
उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी
चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

उन्हें प्रेम डोरी से हम बाँध लेंगे
तो फिर वो कहाँ भाग जाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

उन्होंने छुड़ाए थे गज के वो बंधन
वही मेरे संकट मिटाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

उन्होंने नचाया था ब्रम्हांड सारा
मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

भजेंगे जहाँ प्रेम से नन्द नंदन
कन्हैया छवि को निहारा करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगें
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे

Kanhayia Kanhayia Pukara Karenge Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे लिरिक्स | Kanhayia Kanhayia Pukara Karenge Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे लिरिक्स | Kanhayia Kanhayia Pukara Karenge Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी