कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “बिहारी मैं तो कब से खड़ी भजन लिरिक्स | Bihari Me To Kab Se Khadi Bhajan Lyrics” कृष्ण ठाकुर जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Bihari Me To Kab Se Khadi Bhajan Lyrics
बिहारी मैं तो कब से खड़ी
तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ।
सुनलो मेरे श्याम सलोना,
तुमने ही मुझ पर कर दिया टोना ।
मेरी अंखियां तुम्ही से लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥
तुम सा ठाकुर और ना पाया,
तुमसे ही मैंने नेह लगाया ।
मैं तो तेरे ही द्वार पड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥
कृपा करो हरिदास के स्वामी,
बांके बिहारी अन्तर्यामी ।
मेरी टूटे ना भजन की लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “बिहारी मैं तो कब से खड़ी भजन लिरिक्स | Bihari Me To Kab Se Khadi Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bihari Me To Kab Se Khadi Bhajan Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।