कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “कहाँ हो मुरली वाले भजन लिरिक्स | Kaha Ho Murli Wale Krishn Bhajan Lyrics” लखबीर सिंह लक्खा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Kaha Ho Murli Wale Krishn Bhajan Lyrics
तुझे हम ढूंढ रहे हैं,
कहाँ हो मुरली वाले,
या तो अब सामने आ,
या हमे भी छुपाले,
तुझे हम ढूंढ रहे है,
कहाँ हो मुरली वाले।।
दर्द से अपना रिश्ता,
पुराना हो गया है,
तेरी चाहत ये दिल,
दीवाना हो गया है,
सुन जरा धड़कनो को,
हम है तेरे हवाले,
तुझे हम ढूंढ रहे हैं,
कहाँ हो मुरली वाले।।
सफर में जिंदगी के,
कुछ ऐसे मोड़ आये,
जिन्हें समझा था अपना,
वही निकले पराये,
इक तेरा है सहारा,
गले से मुझे लगाले,
तुझे हम ढूंढ रहे हैं,
कहाँ हो मुरली वाले।।
डोर साँसों की टूटे,
जमाना चाहे रूठे,
यही बस आरजू है,
तेरा दामन ना छुटे,
तड़पते है तेरे बिन,
पास अपने बुलाले,
तुझे हम ढूंढ रहे हैं,
कहाँ हो मुरली वाले।।
तुझे हम ढूंढ रहे है,
कहाँ हो मुरली वाले,
या तो अब सामने आ,
या हमे भी छुपाले,
तुझे हम ढूंढ रहे है,
कहाँ हो मुरली वाले।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “कहाँ हो मुरली वाले भजन लिरिक्स | Kaha Ho Murli Wale Krishn Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Kaha Ho Murli Wale Krishn Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।