Tune Lanka Jalai Karamat Ho Gayi Lyrics


Tune Lanka Jalai Karamat Ho Gayi Lyrics

लांघे सात समंदर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई
आये बन के धुरंधर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई

बाग़ उजाड़ा सारा नक्शा
बिगाड़ा लंका को बनाया अखाड़ा
देख रावण ये नज़ारा हुआ गुस्से में लाल
स्वर्ण नगरी का मेरी किया किसने ये हाल
आया कहाँ से ये बन्दर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई

मेघनाथ आया के बंदी बनाया
दरबार में बजरंग लाया
देख कैसा तुझे दंड देते हैं हम
पूँछ इसकी जला दो ये सुनाया हुकुम
उड़ गए पूँछ जली लेकर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई

लंका जलाई तबाही मचाई
बजरंग ने शक्ति दिखाई
भागे बयभीत होके राक्षस इधर से उधर
रखते पैरों को कुंदन थे बजरंग जी पर
छुप गए सारे अंदर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई

Tune Lanka Jalai Karamat Ho Gayi Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी