कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “जीवन हमारा हमने बाबा के नाम कर दिया भजन लिरिक्स | Jivan Hamara Hamne Baba Ke Naam Kar Diya Lyrics” राजकुमार स्वामी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Jivan Hamara Hamne Baba Ke Naam Kar Diya Lyrics
जीवन हमारा हमने,
बाबा के नाम कर दिया,
सब कुछ न्योछावर तुझपे,
ओ बाबा श्याम कर दिया,
जीवन हमारा हमने,
बाबा के नाम कर दिया।।
चैन नही हमे रात और दिन,
खाटु वाले श्याम के बिन,
श्याम की याद सताती है,
पल पल मुझे रुलाती है,
बाबा श्याम की पूजा के बिन,
और ना काम किया,
जीवन हमारा हमनें,
बाबा के नाम कर दिया।।
बाबा श्याम की जय जय कर,
खुशियों से तू झोली भर,
अहिलवती का लाला वो,
सबके काम है आया वो,
शीश के दानी गोविन्द ने,
अपना ही नाम दिया,
जीवन हमारा हमनें,
बाबा के नाम कर दिया।।
कृष्ण का है वो अवतारी,
लीला उसकी है न्यारी,
दान में उसने शीश दिया,
काम बड़ा ये उसने किया,
शीश के दानी गोविन्द ने,
अपना ही नाम दिया,
जीवन हमारा हमनें,
बाबा के नाम कर दिया।।
हाथ में जिसके बाँसुरिया,
तन है जिसका केसरिया,
पहने फूलो की माला,
श्याम मेरा खाटु वाला,
सर पे मुकुट सोने का,
सिंहासन रतन जड़ा,
जीवन हमारा हमनें,
बाबा के नाम कर दिया।।
जीवन हमारा हमने,
बाबा के नाम कर दिया,
सब कुछ न्योछावर तुझपे,
ओ बाबा श्याम कर दिया,
जीवन हमारा हमने,
बाबा के नाम कर दिया।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “जीवन हमारा हमने बाबा के नाम कर दिया भजन लिरिक्स | Jivan Hamara Hamne Baba Ke Naam Kar Diya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Jivan Hamara Hamne Baba Ke Naam Kar Diya Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।