तुलसी माता का भजन “Tulsi Maharani Hai Bhajan Lyrics | तुलसी महारानी है भजन लिरिक्स” सुनने मात्र से होगी सभी इच्छाओ की पूर्ति करने वाली है। Tulsi Maharani Hai Bhajan करने से माँ का आशीर्वाद सदा बना रहता है।
Tulsi Maharani Hai Bhajan Lyrics
सब रोग दोस मिट जाते है न कोई विपता आती है,
जिस घर के आंगन में रेहती तुलसी महारानी है ।
तुलसी महारानी नमो नमो विष्णु पट रानी नमो नमो ।।
ना कमी रहे वहा कभी कोई खुशियाँ दिन रात बरसती है,
कोई वक़्त दोषवा रहे नही बगियाँ वो हर पल खिलती है ।
जब तुलसी के निष् दिन प्यारी ज्योत जगाई जाती है ।।
जिस घर के आंगन में रेहती तुलसी महारानी है ।
तुलसी महारानी नमो नमो विष्णु पट रानी नमो नमो ।।
याहा शालिग्राम के संग तुलसी अन धन के रहे भंडार भरे,
रहे उच्च कोटि के देव सदा उस घर के ऊपर किरपा करे ।
पितरो का आशीर्वाद मिले याहा तुलसी सेवा की जाती है ।।
जिस घर के आंगन में रेहती तुलसी महारानी है ।
तुलसी महारानी नमो नमो विष्णु पट रानी नमो नमो ।।
तुलसी मैया की किरपा से मिलता मान और समान सदा,
जो करे प्रीत तुलसी माँ से देती है गुण और ज्ञान सदा ।
तुलसी सेवा सब से उची सारी बत लाती है ।।
हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना लिरिक्स
जिस घर के आंगन में रेहती तुलसी महारानी है ।
तुलसी महारानी नमो नमो विष्णु पट रानी नमो नमो ।।
- तुलसी माता की आरती
- बेस्ट तुलसी भजन
- मेरे आँगन में तुलसी लहराये रे
- मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों
- तुलसी महारानी है
- हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना
- नारायण पूछे तुलसी से
- आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना
- लहर लहर लहराए रे मेरे आंगन की तुलसी
राम भजन | दुर्गा भजन | विष्णु भजन | आरती |
शिव भजन | श्याम भजन | गणेश भजन | चालीसा |
कृष्ण भजन | हनुमान भजन | साईं भजन | स्तुति |
गुरु भजन | शनि भजन | देशभक्ति | स्तोत्र |
लक्ष्मी भजन | राधा भजन | जैन भजन | मीरा |
हमें उम्मीद है की तुलसी माता के भक्तो को यह आर्टिकल “तुलसी महारानी है भजन लिरिक्स | Tulsi Maharani Hai Bhajan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tulsi Maharani Hai Bhajan Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।