Mere Aangan Me Tulsi Lehraye Re Lyrics
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
ये तो हवा में खुशबु फैलाये रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
ये तो मंदिर कि शोभा बढ़ाये रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
तुलसी बिन प्रभु भोग न पाये रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
ये तो भक्तो के मन को भाए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी