भगवान गणेश का “गजानना श्री गणराया लिरिक्स | Gajanana Shri Ganraya Lyrics” सूरज जी के द्वारा गाया हुआ है। इस वंदना में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
He Gajanana Shri Ganraya Bhajan Lyrics
दुख मिट जाते है दर जब तेरे आते है,
सब का मंगल हो जो दर्शन तेरे पाते है,
भाग्ये विद्यते तू ही गणेशा तू ही मंगल कारी,
लंगड़े को पाँव मिल जाए जब होती किरपा तुम्हारा
गजानना श्री गणराया आधी बंदु तुझ मोरेया,
भीड़ है भारी दर पे भिखारी मांग रहा तुझे खुशियां,
दर्श दिखा किरपा करदे देखि है तेरी दुनिया,
तेरी शरण में आये है श्रदा के दीप जलाये है,
भाग्ये विद्यते तू ही गणेशा तू ही मंगल कारी,
लंगड़े को पाँव मिल जाए जब होती किरपा तुम्हारा
गजानना श्री गणराया आधी बंदु तुझ मोरेया,
खुशियों का जो डोर गया वो लौट कभी न आया है,
दर दर भगतका याहा वहां मुझको सब ने ठुकराया है,
तू ही पार लगा नैया अटकी भव सागर में नैया,
भाग्ये विद्यते तू ही गणेशा तू ही मंगल कारी,
लंगड़े को पाँव मिल जाए जब होती किरपा तुम्हारा
गजानना श्री गणराया आधी बंदु तुझ मोरेया।
Gajanana Shri Ganraya Lyrics
Gajaanana, Shri Ganaraaya
Adhi Wndu Tuj Moraya
Mngalamurti, Shri Ganaraaya
Adhi Wndu Tuj Moraya
Sinduracharchit Dhawale Ang
Chndanuti Khulawi Rng
Baghata Maanas Hote Dng
Jiw Jadala Charani Tujhiya
Adhi Wndu Tuj Moraya
Gauritanaya Bhaalachndra
Dewa Kripechya Tu Samudra
Waradawinaayak Karunaagaara
Awaghi Wighne Nesi Wilaya
Adhi Wndu Tuj Moraya
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “गजानना श्री गणराया लिरिक्स | Gajanana Shri Ganraya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।