साथी भूल ना जाना लिरिक्स | Sathi Bhool Na Jana Lyrics

मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “साथी भूल ना जाना लिरिक्स | Sathi Bhool Na Jana Lyrics” – गीत मिठास के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।


Sathi Bhool Na Jana Lyrics

साथी भूल ना जाना,
श्री राघव के चरण पकड़कर ।
जीवन सफल बनाना,
साथी भूल ना जाना ।।

राघव के गुणगान से मानव,
भव भय कभी ना आये ।
खाली हाथो कभी ना लौटे,
जो दर उसके जाये ।।

सबकी मंजिल एक है साथी,
सबका रास्ता एक ।
सब मे वो ही समा रहा है,
सबमे उसको देख ।।

साथी भूल ना जाना,
श्री राघव के चरण पकड़कर ।
जीवन सफल बनाना,
साथी भूल ना जाना ।।

उसकी इच्छा के बिन भाई,
हिले ना एक भी पत्ता ।
सारी सृष्टि में है केवल,
उसी राम की सत्ता ।।

सबमें उसकी ज्योति जलती,
सबमे उसको देख ।
सच्चाई पर चलना सीखो,
रहे इरादा एक ।।

साथी भूल ना जाना,
श्री राघव के चरण पकड़कर ।
जीवन सफल बनाना,
साथी भूल ना जाना ।।

बड़ा दयालु ऊपर वाला,
उसको तू पहचान ले ।
वो गरीब का वो अमीर का,
सच्चाई को जान ले ।।

ईसा, गौतम और कबीर में,
सबमे राजेन्द्र देख ।
नाम अनेको उसके प्यारे,
पर वो मालिक एक ।।

साथी भूल ना जाना,
श्री राघव के चरण पकड़कर ।
जीवन सफल बनाना,
साथी भूल ना जाना ।।

Sathi Bhool Na Jana Lyrics

Sathi Bhool Na Jana Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “साथी भूल ना जाना लिरिक्स | Sathi Bhool Na Jana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sathi Bhool Na Jana Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी