साँचा है तेरा दरबार मैया शेरावाली लिरिक्स | Saccha Hai Tera Darbar Maiya Sherawali Lyrics

दुर्गा माता का भजन “साँचा है तेरा दरबार मैया शेरावाली लिरिक्स | Saccha Hai Tera Darbar Maiya Sherawali Lyrics” राकेश काला जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Saccha Hai Tera Darbar Maiya Sherawali Lyrics

साँचा है तेरा दरबार मइया शेरावाली,
ऊँचे ऊँचे पर्वत वाली
सचिया सचियाँ ज्योता वाली ।
तू ही दुर्गा तू ही काली,
साँचा है तेरा दरबार मइया शेरावाली ।।

चण्ड और मुंड ने स्वर्ग को घेरा
और उत्पात मचाया,
देवता सारे शरण में आये
मैया तुम को मनाया ।
रौद्र रूप माँ तुमने धरा
चण्ड और मुंड को तुमने मारा,
साँचा है तेरा दरबार मइया शेरावाली ।।

गोरा रूप में शिव शंकर के
वाम भाग तुम आई,
लक्ष्मी बन कर विष्णु जी के
संग में तुम ही सुहाही ।
ब्रह्माणी बन भगतो को तारा
भव सागर से पार उतारा,
साँचा है तेरा दरबार मइया शेरावाली ।।

वैष्णो रूप में श्री धार पंडित
तुमने पार लगाया ,
पापी भरो का पाप बड़ा
जब तुमने मार गिरया ।
पापी को माँ मार गिराए
भक्तजनो पे प्यार लुटाये,
साँचा है तेरा दरबार मइया शेरावाली ।।

कंजक रूप में मेरे घर में
शेरोवाली आना,
हलवा चने का मेरे हाथो
मैया भोग लगाना ।
लाल चुनरियाँ तुम को ओडाऊ
रात और दिन गुण गान मैं गाउ,
साँचा है तेरा दरबार मइया शेरावाली ।।

Saccha Hai Tera Darbar Maiya Sherawali Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “साँचा है तेरा दरबार मैया शेरावाली लिरिक्स | Saccha Hai Tera Darbar Maiya Sherawali Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Saccha Hai Tera Darbar Maiya Sherawali Lyrics ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी