कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “कब मिलोगे सांवरे लिरिक्स | Kab Miloge Saware Lyrics” उमा लहरी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Kab Miloge Saware Lyrics
ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे,
क्यों कहीं दीखते नहीं हो नैना हुए मेरे बावरे ।।
द्वारिका मथुरा गई मैं बरसाने गोकुल गई,
मीरा तो बी बन पाई ना देख रे क्या बन गई ।
हे कन्हैया बंसी बजैया दुखने लगे मेरे पाँव रे,
ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे ।।
आरज़ू देखूं तुझे अब मन कहीं लगता नहीं,
देख ली दुनिया तेरी पर चैन भी मिलता नहीं ।
हर घडी बस आस तेरी बैठी कदम्ब की छाँव रे,
ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे ।।
तुम तो घट घट में बेस हो फ्री प्रभु देरी ये क्यों,
सांवरे नहीं सुन रही हो प्रार्थना मेरी ये क्यों ।
लेहरी नैया के खिवैया दर्शन मुझे दे सांवरे,
ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे ।।

Kab Miloge Saware Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “कब मिलोगे सांवरे लिरिक्स | Kab Miloge Saware Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kab Miloge Saware Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।