मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “राम को मांग ले मेरे प्यारे लिरिक्स | Ram Ko Maang Le Mere Pyare Lyrics” – पूज्य राजन जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Ram Ko Maang Le Mere Pyare Lyrics
राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा
सिर्फ इनकी शरण ही में
जिंदगी भर गुजारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
कितना दो हाथों से ले सकेगा
देने वाले की है लाख बांहें
इसकी बांह पकड़ कर तो देखो
खुशनुमा सा नजारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
खुद को तन्हा समझता है तू
कण कण में वह समाया है
दुख में आवाज देकर तो देखो
कौशल्या का दुलारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
रुप नैनो में इनको बसा लो
नाम लेते रहो चलते – फिरते
चाहे तूफां हो या भंवर हो
हर सफर में किनारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “राम को मांग ले मेरे प्यारे लिरिक्स | Ram Ko Maang Le Mere Pyare Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘Ram Ko Maang Le Mere Pyare Lyrics‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।