मंगल मूर्ति गौरी लाला लिरिक्स | Mangal Murti Gauri Lala Lyrics

भगवान गणेश “मंगल मूर्ति गौरी लाला लिरिक्स | Mangal Murti Gauri Lala Lyrics” हरिहरन जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Mangal Murti Gauri Lala Lyrics

मंगल मूर्ति विघ्न विनाशक,
प्रथमे पूजे जाये ।
पारवती के लाडले,
जो शंकर पूत कहाए ।।

शंकर पूत कहाए गजानन,
कितना सुन्दर नाम है प्यारा ।
गणपति और गणेश प्रभु जी,
गिरिजा नन्दन नाम तुम्हारा ।।

लडूवन का तुम भोग लगाओ,
मुसक आपका वाहन प्यारा ।
पारवती के लाडले,
मन में करो उजारा ।।

बोलो मंगल मूर्ति,
भगवान कीजय ।
बोलो गणपति,
गणेश महाराज कीजय ।।

जय हो जय हो ।।

मंगल मूर्ति मोर्या ।
गणपति बप्पा मोर्या ।।

मंगल मूर्ति मोर्या ।
गणपति बप्पा मोर्या ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।।

सब सुख दाता गौरी लाला ।
जग के पलक गौरी लाला ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
सब सुख दाता गौरी लाला,
जग के पलक गौरी लाला ।।

पार्वती की आँख के तारे ।
रिधि सिद्धि के प्राण प्यारे ।।

पार्वती की आँख के तारे ।
रिधि सिद्धि के प्राण प्यारे ।।

अंधियारे में करो उजाला,
अंधियारे में करो उजाला ।
मंगल मूर्ति गौरी लाला ओ ।।

मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।
मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।।

ज्ञान और बुद्धि के तुम दाता ।
भाग्य रेख के आप विधाता ।।

ज्ञान और बुद्धि के तुम दाता ।
भाग्य रेख के आप विधाता ।।

खोलो मेरे मन का ताला,
खोलो मेरे मन का ताला ।
मंगल मूर्ति गौरी लाला ओ ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
सब सुख दाता गौरी लाला,
जग के पलक गौरी लाला ।।

मात पिता की पूजा किन्ही ।
सब को यही शिक्षा दिन्ही ।।

मात पिता की पूजा किन्ही ।
सब को यही शिक्षा दिन्ही ।।

पहली गुरु है मात तुम्हारी,
पहली गुरु है मात तुम्हारी ।
पिता तुम्हारा है रखवाला ।।

मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।
मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
सब सुख दाता गौरी लाला,
जग के पलक गौरी लाला ।।


हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मंगल मूर्ति गौरी लाला लिरिक्स | Mangal Murti Gauri Lala Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mangal Murti Gauri Lala Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी