आज मेरे श्याम को मनाना है लिरिक्स | Aaj Mere Shyam Ko Manana Hai Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “आज मेरे श्याम को मनाना है लिरिक्स | Aaj Mere Shyam Ko Manana Hai Lyrics” मुकेश बागड़ा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Aaj Mere Shyam Ko Manana Hai Lyrics

कान्हा से प्यार का है बंधन,
श्रद्धा से करता हूँ मैं वंदन ।
रोको कोई तो मेरे श्याम को क्यों,
रूठा मुझसे ।।

आज मेरे श्याम को मनाना है ।
हाले दिल श्याम को सुनना है ।।

मेरे दिल की है ये तमन्ना,
श्याम से मिलने का है सपना ।
मुझको तो बस इंतज़ार है कब,
होगा अपना ।।

आज मेरे श्याम को मनाना हैं ।
हाले दिल श्याम को सुनना है ।।

मेरी खता को तुम भुला दो,
अपने चरणों में तुम जगह दो ।
वरना कहाँ पे अब जाएगा ये,
बालक तेरा ।।

आज मेरे श्याम को मनाना हैं ।
हाले दिल श्याम को सुनना है ।।

तुम तो हो मोहन जग के स्वामी,
मेरी भी सुनलो श्याम कहानी ।
कब से खड़ा है तेरी राह में श्याम,
सेवक तेरा ।।

आज मेरे श्याम को मनाना हैं ।
हाले दिल श्याम को सुनना है ।।

कान्हा से प्यार का है बंधन,
श्रद्धा से करता हूँ मैं वंदन ।
रोको कोई तो मेरे श्याम को क्यों,
रूठा मुझसे ।।

आज मेरे श्याम को मनाना है ।
हाले दिल श्याम को सुनना है ।।

राम भजनदुर्गा भजनविष्णु भजनआरती
शिव भजनश्याम भजनगणेश भजनचालीसा
कृष्ण भजनहनुमान भजनसाईं भजनस्तुति
गुरु भजनशनि भजनदेशभक्तिस्तोत्र
लक्ष्मी भजनराधा भजनजैन भजनमीरा
Aaj Mere Shyam Ko Manana Hai Lyrics
Aaj Mere Shyam Ko Manana Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “आज मेरे श्याम को मनाना है लिरिक्स | Aaj Mere Shyam Ko Mnana Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Aaj Mere Shyam Ko Mnana Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी