प्रभु राम का सेवक हु | Prabhu Ram Ka Sewak Hu

Prabhu Ram Ka Sewak Hu

प्रभु राम का सेवक हु,
हनुमान का सेवक हु,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो,
भगवान का सेवक हु,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो……

मेरी सांसों की माला ले प्रभु तेरा नाम,
तेरी पूजा तेरा वंदन करू सुबह शाम,
तेरे चरणों का सेवक हु,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो……

जीवन नईया भटक रही है, मंजिल कैसे पाउ,
तेरी छैया मिले तो बाबा खुशियाँ भी मैं पाउ,
डूबी नईया का सेवक हूँ,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो……

तू हसाये, तू रुलाये, सब तुझपे ही छोड़ा है,
प्रेम का नाता सज्जन ने बाबा तुमसे जोड़ा है,
तेरे दर का सेवक हूँ,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो……

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी