दुर्गा माता का भजन “नवरात्रे है जब आते लिरिक्स | Navratre Hai Jab Aate Lyrics” Chandana Dixit, Sooraj Kumar जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Navratre Hai Jab Aate Lyrics
नवरात्रे है जब आते ।
सब मैया के गुण गाते ।।
नवरात्रे है जब आते,
सब मैया के गुण गाते ।
हँसते गाते ढोल बजाते,
सब है ये ही कहते ।।
माँ के दर जाना है ।
जी माँ के दर जाना है ।।
नवरात्रे है जब आते,
पर्वत पर मेले लगते ।
नवरात्रे है जब आते,
पर्वत पर मेले लगते ।।
माँ के जयकारे बोल के प्यारे,
सब है ये ही कहते ।
माँ के दर जाना है,
जी माँ के दर जाना है ।।
खो कर के मांगी धूनी,
कर जाप उसी का गण में ।
हर भक्त यही है कहता,
मेरी माँ बसी कण कण में ।।
जय माता दी, जय माता दी ।।
जो सर्व कलाओं में है,
जो कल्प लताओं में है ।
जब अंतर मन से देखे,
वो दसो दिशाओं में है ।।
बोल के उसकी जय,
सब है ये ही कहते ।
माँ के दर जाना है,
जी माँ के दर जाना है ।।
नवरात्रे है जब आते ।
सब मैया के गुण गाते ।।
जब करेंगे माँ का दर्शन,
हो जायेगा शीतल तन मन ।
सब सिद्ध मनोरथ होंगे,
ना दुःख के रहेंगे बंधन ।।
जय माता दी. जय माता दी ।।
हो जायेगा हर सुख हासिल,
कदमो में होगी मंज़िल ।
आसान करेगी पल में माँ,
सौ जन्मो की मुश्किल ।।
बोल के उसकी जय,
इसीलिए सभी कहते ।
माँ के दर जाना है,
जी माँ के दर जाना है ।।
नवरात्रे है जब आते,
पर्वत पर मेले लगते ।
माँ के जयकारे बोल के प्यारे,
सब है ये ही कहते ।।
माँ के दर जाना है ।
जी माँ के दर जाना है ।।
Maa Ke Dar Jana Hai Lyrics
Maa Ke Dar Jana Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “नवरात्रे है जब आते लिरिक्स | Navratre Hai Jab Aate Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Navratre Hai Jab Aate Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।